कुढ़नी: दूधिया पोखर पर सात घोड़े पर सवार सूर्यदेव को पड़ेगा अर्घ्य, विगत सोलह वर्षों से हो रही है सूर्यदेव की पूजा
कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत शनिवार करीब 2:00 बजे चढ़ुआ स्थित दूधिया पोखर पर इस वर्ष भी पर छठ व्रती श्रद्धालु रथ पर सवार सूर्यदेव की प्रतिमा के समक्ष संध्या कालीन व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. भव्य पूजा को लेकर पोखर पर सात घोड़े पर सवार सूर्यदेव की प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है. साथ ही पोखर के चारों तरफ रंग बिरंगी बल्बों से सजा