गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की जगत कॉलोनी में एक बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी हत्या कर थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस आरोपी को उसके घर लेकर पहुंची तो महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। इस घटना को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।