बारा: गोलहिया गाँव में थाना प्रभारी लालपुर ने दीपावली के पर्व पर गरीब बस्तियों में बांटे सामान, बच्चों के चेहरे पर आई खुशी
Bara, Allahabad | Oct 19, 2025 दीपावली के पर्व को लेकर आज रविवार शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास थाना प्रभारी लालापुर अनुभव सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र गोलहिया गाँव में पहुंच करके गरीब बच्चों को मिठाई,पेंसिल और टाफी किया वितरण। मिठाई,मोमबत्ती पाते ही बच्चों के चेहरे पर आई खुशी पुलिस का मानवीय चेहरा देख जनता ने की प्रशंसा।