बरकट्ठा: गोरिया कर्मा में विधायक ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया
बरही*!! ग्राम *गौरियाकरमा* में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु DMFT मद से माननीय विधायक *श्री मनोज कुमार यादव* ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया!! 1. MS गौरियाकरमा में 4 नए कमरों का निर्माण। 2. चरवाहा PS गौरियाकरमा का उन्नयन कार्य। मौके पर स्थानीय मुखिया कुमारी मीरा यादव जी, प्रतिनिधि राजन यादव, उपमुखिया संजय कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित रहे!!