रामनगर: कॉर्बेट के पास बहने वाली मालन नदी में बहता हुआ मिला हाथी का बच्चा, डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज और देखरेख
कॉर्बेट कि सीमा से सटे लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र में एक मासूम हाथी का बच्चा अपने झुंड के साथ मालन नदी पार करते समय बह गया था जिसकी उम्र महज़ एक महीने कि है, पार्क के निदेशक ने दिन बुधवार को 3 बजे बताया कालागढ़ रेस्क्यू कैंप में शिफ्ट किया गया यहाँ पशु चिकित्सकों की निगरानी में ईलाज किया जा रहा है, उन्होंने बताया हाथी बच्चे को कई चोटें आईं है।