मेदिनीनगर (डालटनगंज): सेमरटांड़ में प्रार्थना भवन के पास स्कूल बस से एलकेजी छात्र की मौत, खलासी के न होने से हुआ हादसा
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में प्रार्थना भवन के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें निजी स्कूल की मिनी बस की चपेट में आने से उसी स्कूल के एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र संतोष सिंह यादव का पुत्र था। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।