तारानगर: तारानगर के ढाणी कुम्हारान में राजपुरा ब्लॉक की एमएसजी अवतार माह की नामचर्चा आयोजित, आपस में दी गई अवतार माह की बधाईयां
तारानगर तहसील के गाँव ढाणी कुम्हारान में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज एमएसजी के अवतार माह की रविवार को राजपुरा ब्लॉक की भाइयों की नामचर्चा भाई रामधन इंसा के घर पर धूमधाम से आयोजित हुई। उपस्थित अनुयायियों ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के साथ अरदास व विनती का शब्द बोलकर नामचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।