शनिवार को मिल्कीपुर तहसील सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रशाशन अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने की। अपराह्न 2बजे तक 103फरियादी शिकायती पत्र दिए, जिनमें मौके पर 11शिकायतीपत्रों का निस्तारण कराया गया। एडीएम प्रशाशन ने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी शिकायतकर्ता को बार बार न दौड़ाए। फरियादी को सही बात बताए, परेशान न करें । सही निस्तारण करें।