मैनाटांड़: बाइक दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत, गांव में छाया मातम
बाइक दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत से गांव में मातम, अब किसके सहारे रहूंगी रोते हुए मां का बिलखना। मैनाटाड़ प्रखंड के बेलबनिया गांव के मुनीलाल साह का बेटा अनुप कुमार, जिसने कुछ दिन पहले ही क्लास नौवी में दाखिला लिया था, रोज की तरह हंसते हुए घर से निकला था। उसने मां लालमुनी देवी से कहा था, मां, जल्दी लौट आऊंगा, जरा परसा तक जा रहा हूं।