हरदा: हरदा में गुरुनानक जयंती पर एकता का संदेश: प्रभात फेरी, रक्तदान शिविर और लंगर का आयोजन
Harda, Harda | Nov 5, 2025 हरदा में गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बुधवार देर शाम सिंधी समाज द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर दिनभर विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु प्रसाद ग्रहण कर सेवा और समानता के संदेश को आत्मसात किया।