झांसी: पच्चर गांव में नदी किनारे आम बिनते वक्त पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत
Jhansi, Jhansi | May 30, 2025 पच्चर गांव में नदी किनारे आम बिनते वक्त युवक का पैर फिसल ने से नदी में गिरा हुआ अचेत,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत आपको बतादे बरुआसागर थाना क्षेत्र के पच्चर गांव में गुरुवार की सुबह 11:30 बजे संजीव यादव और उसके पिताजी मलखान सिंह यादव नदी किनारे लगे आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। नीचे खड़े उसके बेटे संजीव सिंह यादव आम बिन रहा था ।