जखनिया: गाजीपुर के दुल्लहपुर में हैंडपंप और ट्यूबवेल से निकल रहीं मछलियां, प्रकृति का अजब करिश्मा, ग्रामीणों में हड़कंप और हैरान
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव में इन दिनों अजब नजारा देखने को मिल रहा है।भारी बारिश के बाद यहां के हैंडपंप और ट्यूबवेल से अचानक मछलियां निकलने लगी हैं। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।गांव के निवासी नंदू कुशवाहा बताते हैं कि उन्होंने करीब 25-30साल पहले ट्यूबवेल लगाया था,और 5 अक्टूबर की सुबह जब पानी चलाया, तो करीब सवा किलो मछलियां निकली।