गोवर्धन: बरसाना में मारपीट कर जबरन प्लॉट पर कब्जा और सामान को फेंके जाने का मामला
बरसाना:मारपीट कर जबरन प्लॉट पर कब्जा और सामान को फेंके जाने का आरोप हे कि राजनीति रसूक के चलते पीड़ितों की थाने में सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते घायलों ने एसएसपी दफ्तर पर दस्तक दी है। बताया गया कि इमरान बरसाना का रहने वाला है।आरोप हे कि गांव के ही रहने वाले नामजद अपने अपने हाथो में लाठी डण्डा लेकर हमारे घर पर गाली गलौज करते हुए घुस आये और मारपीट की हे।