पुष्कर: बीकानेर से पशुपालक 800 किलो का मुर्रा नस्ल का भैंसा लेकर पुष्कर के रेतीले धोरों में पहुंचा, कीमत करीब 10 लाख
Pushkar, Ajmer | Oct 27, 2025 बीकानेर से पशुपालक 800 किलो का मुर्रा नस्ल का भैंसा लेकर पुष्कर के रेतीले धोरों में पहुंचा है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।वैसे को देखने के लिए टूरिस्ट के भीड़ जुट चुकी है। मलिक ने बताया कि वह बेचने के लिए लाए हैं।