रामगढ क्षेत्र के बाम्बोली गांव में रात चोरों ने ऐसी सफाई से हाथ दिखाया कि परिवार को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा और अज्ञात चोर मकान की छत पर चढ़कर सीढ़ियों के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने कमरे के ताले तोड़े, अलमारी खंगाली और लाखों रुपये आभूषण ले उडें। मंगलवार को दोपहर एक बजे पीड़ित ने घटना की जानकारी दी।