हरिद्वार: विकास तिवारी को प्रदेश सह मीडिया संयोजक बनाया गया, शिवमूर्ति गली में आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत
हरिद्वार में दो बार भाजपा के जिला मंत्री रह चुके विकास तिवारी को प्रदेश में संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। भाजपा हाई कमान ने उन्हें उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश सह मीडिया संयोजक नियुक्त किया। नई जिम्मेदारी मिलने पर शिवमूर्ति गली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। साथ ही फूल माला और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई।