वरला: वाकी गोई में मकान ढहा, हादसे में दो बकरियों की मौत
Varla, Barwani | Sep 29, 2025 वाकी गोई में रमेश उर्फ महेंद्र पिता कलमिया बारेला का मकान ढह गया। इस हादसे में उनकी दो बकरियों की मौत हुई और घर में रखा करीब पांच क्विंटल अनाज भी भीग गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। बारिश के कारण सेंधवा के पास बडा घटया पटया नाला उफान पर रहा।