बांसवाड़ा जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन शनिवार को कड़ी सुरक्षा और सख्त निगरानी के बीच किया गया।प्रशासनिक जानकारी के अनुसार जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 5,040 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4,949 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 91 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर प्रवेश से पहले जूते-चप्पल बाहर उतरवाए गए।