जगाधरी: मुआवजा पर हुड्डा के बयान पर कृषि मंत्री का तंज, कहा- अपना कार्यकाल याद करें
मंगलवार को 3:30 बजे पूर्व कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल ने हुड्डा के किसानों को 60 से 70,000 रुपए मुआवजा दिए जाने पर तंज कसहते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल को याद करें उनके समय में किसानों को पांच से ₹10 मुआवजा मिलता था। अनिल विज के बयान पर बोले भाजपा एक है कांग्रेस अलग-अलग हो सकती है भाजपा नहीं।