वैर: स्टेट मेगा हाईवे 45 वैर भुसावर रोड पर एक बाइक सवार युवक हादसे में घायल, किया गया भरतपुर रेफर
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे स्टेट मेगा हाईवे 45 वैर भुसावर रोड पर गाँव जगजीवनपुर एक बाईक सवार युवक हादसे में घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुँची। घायल बाईक सवार युवक नेतराम पुत्र राधेश्याम सैनी निवासी रन धीरगढ़ बाईक पर सवार था। एंबुलेंस 108 घायल युवक को उपजिला चिकित्सालय वैर लेकर पहुँचीं।