मुरादाबाद: होंडा शोरूम विवाद में ग्राहक के आरोप पर ARTO ने लिया संज्ञान, डीलरशिप पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी
मुरादाबाद होंडा शोरूम पर ग्राहक के आरोपों की जाँच तेज हो गई है। ARTO राजेश सिंह ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि वाहन पंजीकरण की नई नीति के तहत डीलरशिप संचालक पर लगे आरोपों को परखा जा रहा है। यदि वाहन कंपनी ने डीलरशिप रद्द की होगी, तो शोरूम का सर्टिफिकेट तुरंत रद्द किया जाएगा। शनिवार 2:00 बजे जानकारी दी गई है।