धोरैया: चांदनी चौक धोरैया के पास बाइक की टक्कर से पैदल यात्री घायल
Dhuraiya, Banka | Oct 30, 2025 चांदनी चौक धोरैया के समीप गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक बाइक के धक्के से जगनकित्ता गांव निवासी राजेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह पैदल धोरैया की ओर आ रहा था तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया .आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया.