खलीलाबाद: सरैयां बाईपास पर किराए के मकान में फेरी करने वाले पिता की 4 वर्षीय बच्ची पर लोहे का एंगल गिरने से हुई मौत
खलीलाबाद शहर कोतवाली के सरैयां बाईपास पर किराए के मकान में रहकर फेरी कर जीवन यापन करता है पिता। 04 वर्षीय बच्ची के ऊपर लोहे का एंगल गिरने से गुरुवार सायं 5:00 बजे उसकी मौत हो गई।परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची का नाम नैंसी था जिसके पिता का नाम मुनीष है जो बरेली जनपद के ढका गांव थाना बिशारतगंज का रहने वाला है।