सोनकच्छ: दुदलाई आत्मनिर्भरता की श्रृंखला में शामिल, गांव में हर घर को मिल रहा नल से जल, योजनाओं से हो रहा लाभ
Sonkatch, Dewas | Nov 11, 2025 ग्राम दुदलाई में रहने वाले सभी परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पानी मिल रहा है। ग्राम में उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण किया गया है, जिसमें 50 हजार लीटर पानी भरने की क्षमता है साथ ही ग्राम में जलसंग्रहण के लिए सम्पवेल बना है जिसकी क्षमता 20, 000 लीटर है। इसका निर्माण जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया गया है एवं गांव के हर घर में नल से जल मिल रहा है।