छपरा: अंगीठी के धुएं से पीसीएस अधिकारी के दो बच्चों सहित चार की मौत, घर में पसरा सन्नाटा
Chapra, Saran | Dec 28, 2025 छपरा शहर के अंबिका भवानी कॉलोनी स्थित उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी विजय सिंह के दो मासूम बच्चों का 26 एवं 27 दिसंबर के रात्रि में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत हो गया है.जबकि एक अन्य मासूम सहित एक वृद्ध की मौत हुआ है. घटना के बाद पीसीएस अधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वह तीन दिन पहले बच्चों को ससुराल छोड़कर गए थे. घर पर सन्नाटा है.