कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के विरुहली में खेत में गेहूं की तकवारी करते वक्त किसान को सर्प ने काट दिया जिसे उपचार के लिए रीठी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर किसान का इलाज किया जा रहा है घटना आज रात करीब 8 बजे की है जब किसान अपने खेत में गेहूं की तकवारी कर रहा था तभी उसे सर्प ने काट दिया जिसका उपचार किया जा रहा है