ब्यौहारी: ब्यौहारी में हार्वेस्टर ऑपरेटर की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच, आखेट पुर का मामला
ब्यौहारी में धान की गहाई करने के दौरान हार्वेस्टर ऑपरेटर की संदिग्ध मौत हो गई है।घटना आखेटपुर गांव में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि हार्वेस्टर ऑपरेटर सीधी जिले के मझौली का रहने वाला था। और वह ब्यौहारी के आखेट पुर गांव धान गहाई कर रहा था तभी उसकी मौत हुई है। पुलिस ने रविवार सुबह 8 बजे मर्ग कायम किया है।