नौगांव में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका, गाड़ी के सामने दौड़ लगाई
छतरपुर में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक का काफिला रोका गया। कांग्रेसियों ने नौगांव स्थित शराब फैक्ट्री से आ रही बदबू और जहरीले पानी से नगर की जनता को बचाने की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री ने गाड़ी में बैठे-बैठे ही आवेदन लिया और नाराज होकर वाहन आगे बढ़ा दिया। लोगों की प्रशासन से मांग है कि फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई की जाए।