कसरावद: दुबे ने कहा- वृद्धाश्रम सनातन पर कलंक समान, आज होगा सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का समापन
हमारी सनातन संस्कृति में माता पिता को भगवान का दर्जा दिया है। भगवान श्री गणेश ने माता पिता की परिक्रमा कर दुनिया की परिक्रमा कर ली। लेकिन आज के पुत्र माता पिता को वृद्धाश्रम छोड़ने जा रहे हैं। वृद्धाश्रम हमारी सनातन संस्कृति पर कलंक के समान है। उक्त बात कथा वाचक शुभम् कृष्ण दुबे द्वारा शुक्रवार की दोप आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के छठवें कही