शोर्य का संदेश देने हेतु "शोर्य के कदम क्रांति की ओर "अभियान के तहत एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र द्वारा पुणे से दिल्ली तक साइक्लोथोन साइकिल दल यात्रा का दल शनिवार को लगभग 10:00 बजे गोहद चौराहा पर पहुंचा। जहां एनसीसी की छात्राओं ने साइकिल दल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।यह साइकिल दल मेहगांव की ओर रवाना हुआ।