बदलापुर: सरोखनपुर में स्थित डाक बंगला पर विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर मे स्थित डाक बंगला पर विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सैंकड़ो उपभोक्ताओं ने अपनी विद्युत संबंधीत समस्याएं विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखीं। मौके पर विधायक बदलापुर रमेश चंद मिश्रा, अधीक्षण अभियंता रामदास, अधिशासी अभियंता प्रकाश देव, एसडीओ एसके सिंह, सहित विभिन्न उपखंडों के जेई मौजूद रहे।