कैराना नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी मेहरदीन, राजेंद्र कुमार, नरेश, रणबीर सैनी आदि ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा है। बताया है कि उनका खेत मोहल्ला गुलशन नगर के पास स्थित है। जहां से नगरपालिका द्वारा नगर की आबादी की निकासी का गंदा पानी झाड़खेड़ी रोड पर स्थित नाले में जाता है। लेकिन, नाले की निकासी नहीं होने के कारण ओवरफ्लो हो गया है।