खगड़िया: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता हेतु समन्वय बैठक आयोजित
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के संदर्भ में शनिवार की दोपहर दो बजे तक समाहरणालय मुख्य सभाकक्ष, खगड़िया में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, स्काउट-गाइड दल तथा SVEEP कोषांग के जिला समन्वयक अंबुज कुमार, अजीत कुमार एवं अन्य कर्मी के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में खगड़िया जिला के दोनों अनुमंडलों के DCLR एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।