बस्तर: ग्राम बड़े आमाबाल में शारदीय नवरात्रि पर्व का धूमधाम से आयोजन, भंडारे में पदयात्रियों को प्रसाद वितरण
Bastar, Bastar | Sep 24, 2025 शारदेय नवरात्रि पर्व पर युवा समिति ग्राम बड़े आमाबाल में माता दंतेश्वरी दर्शन करने जा रहे पद यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में बड़ी संख्या में पदयात्री पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किये। कृषि सभापति रायधर दीवान एवं युवा समिति के तत्वाधान में आयोजन किया गया।