पुनासा: सड़क के लिए तार फेंसिंग हटाने पर ठेकेदार ने सामग्री फेंकी
Punasa, Khandwa | Oct 19, 2025 एनएचडीसी द्वारा 22 साल में पुसाना-बेड़ानी सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। तीन किमी की इस सड़क निर्माण के लिए एक किसान ने अपनी तार फेंसिंग हटा ली ताकि सड़क और साइट पटरी बन सके। जानकारी रविवार रात 8 बजे के लगभग प्राप्त हुई