बेमेतरा जिला के थाना खम्हरिया पुलिस ने उधारी रकम मांगने को लेकर हुए विवाद में चखना दुकानदार पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी रामलोचन साहू (33) निवासी खम्हरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीए अपराध दर्ज किया।घटना खम्हरिया बाईपास रोड की है,जहां अमर पाल व उसके भाई भुवन पाल ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से गले के पास हमला कर चोट पहुंचाई।