सिरोंज: कांकड़ खेड़ी घाटी के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, युवक घायल
जानकारी के अनुसार सिरोंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत भोपाल रोड कांकड़ खेड़ी की घाटी के पास तेज़ रफ्तार मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई,घटना में चालक युवक घायल हुआ हे।