दीपक लगते समय यह मंत्र का जाप करना चाहिए!!!
.
#hindudharm #god #prayer
दीपक लगाते समय शुद्ध भाव और श्रद्धा के साथ निम्न मंत्र का उच्चारण किया जा सकता है: "ॐ दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु मे पापं सन्ध्या दीप नमोऽस्तु ते॥" इस मंत्र का अर्थ है: दीपक की ज्योति परम ब्रह्म स्वरूप है, वह भगवान विष्णु का प्रतीक है। यह दीपक मेरे पापों का नाश करे, ऐसी संध्या दीप को मैं नमस्कार करता हूँ।