सिवनी: एक भारत श्रेष्ठ भारत" की भावना के साथ सिवनी पुलिस का रन फॉर यूनिटी" आयोजन
Seoni, Seoni | Oct 31, 2025 भारत वर्ष के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल "लौह पुरुष" की 150 वीं जन्म जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" पर देश व्यापी  कार्यक्रमों की श्रृंखला में सिवनी पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा हेतू स्वयं को समर्पित करने व आंतरिक सुरक्षा हेतू सत्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प/शपथ दिलाई गई.