मनोहर थाना पंचायत समिति के बंद पडे ट्रायसन भवन से अज्ञात चोरों ने एसी पंखे समेत अन्य सामान चुराए।पीपलोदी विद्यालय में 25 जुलाई को हुए हादसे के बाद राज्य सरकार के आदेश अनुसार शतिग्रस्त भवनों को उपयोग में नहीं लिया जा रहा था। इसी आदेश के अनुसार इस भवन को भी उस समय बंद कर दिया गया था। तब से इसमें ताला लगा हुआ था।कर्मचारियों ने ताला खोला तो चोरी की जानकारी मिली।