पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मवेशी पट्टी के बढ़ते ग्रुप लोन कर्ज से तंग आकर युवक के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.युवक ने 60 हजार का लोन ले रखा था। लोन एजेंट से तंग आकर आखिर में युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी।मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग टीओपी के गुलाबबाग मवेशी पट्टी निवासी श्रवण मल्लिक के रूप में हुई है.