अंबाह: सिविल हॉस्पिटल अम्बाह में दिव्यांग बच्चों का परीक्षण शिविर संपन्न, 25 बच्चे चिन्हांकित
Ambah, Morena | Nov 21, 2025 अंबाह सिविल हॉस्पिटल में जन्म से 18 वर्ष तक के संभावित दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बीएमओ डॉ. प्रमोद शर्मा के निर्देशन में चिकित्सक टीम ने बच्चों की स्क्रीनिंग व परीक्षण किया। शिविर में सीईओ जनपद अंबाह सहित अधिकारी मौजूद रहे। कुल 25 बच्चों का चिन्हांकन कर आगे की प्रक्रिया हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए।