मानपुर: मानपुर के रोहनिया स्थित ज्वालामुखी मंदिर में चोरी, मंदिर से कुछ दूर मिली दान पेटी, पुलिस मौके पर
मानपुर नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत माला के रोहनिया स्थित प्राचीन ज्वालामुखी मंदिर मे देर रात अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि चोर मंदिर से देवी माता ज्वालामुखी के श्रृंगार सामग्री एवं दान पेटी लेकर चंपत हो गया।लेकिन चोर की यह पूरी वारदात मंदिर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।पुलिस जांच मे जुटी है।