धमतरी: हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित कबीर स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में साहू समाज का हुआ सम्मान
कबीर संस्थान/ यथार्थ फाउंडेशन धमतरी, संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर एवं कबीर योग ध्यान व शोध संस्थान भालूकोन्हा के संयुक्त तत्वाधान में तथा छत्तीसगढ़ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन के विशिष्ट सहयोग से परख कार्यक्रम कबीर स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा शामिल हुए।