संभल: साकिन गांव में तीन जहरीले सांप एक जगह मिलने से हड़कंप, स्थानीय निवासी ने दी सूचना
आज रविवार के दिन करीब 11:00 कैला देवी थाना क्षेत्र के सकिंन गांव तीन जहरीले धामिन सांप मिलने से हड़कंप मच गया वहीं महिला ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी फिर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करने के लिए जावुल के लिए सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू करने के लिए अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए और तीनों जहरीले सांप का रेस्क्यू किया रेस्क्यू करने के बाद स्थानीय लोग