छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खरौली का रहने वाला सुमित कुमार राठौर पुत्र कृष्ण पाल राठौर 24 अक्टूबर को एक छोटा हाथी पर बैठकर कहीं जा रहा था तभी NH 34 घिलोई के पास गिरकर हुआ घायल आगरा में एक अस्पताल में सोमवार की रात 3:00 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मंगलवार की देर शाम 7:45 पर उसके गांव शव पहुंचते ही परिजनों में चिख पुकार मच गई।