निज़ामाबाद: निजामाबाद में ऐतिहासिक भइया दूज मेले की धूम, चालीस पंडालों में गूंजे भजन-कीर्तन
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा में आज बुधवार को दोपहर तीन बजे से देर रात तक चलने वाला ऐतिहासिक भईया दूज मेला का आयोजन किया गया है और इस मेले में लगभग चालीस पंडाल बनाया गया है। जिसमें लक्ष्मी गणेश और कार्तिकेय भगवान कि मूर्ति लगाई गई है। और सुबह से ही भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।