छपरा: तेलपा पंचायत के वार्ड 13 में आजादी के 7 दशक बाद बनी सड़क, ग्रामीणों में हर्ष
Chapra, Saran | Sep 18, 2024 छपरा शहर के तेलपा पंचायत के वार्ड 13 में आजादी के सात दशक बाद सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीण घनश्याम प्रसाद, हिमालय राज, मनीष कुमार, संतोष कुमार एवं अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन इस सड़क को अब निर्माण हो जाने से आवागमन में सहूलियत होगी।