कटंगी: कटंगी में 30 नवंबर को आर्ट फेस्टिवल का आयोजन, डांसिंग, सिंगिंग और चित्रकला में कलाकार दिखाएंगे जलवा
कटंगी शहर में पहली बार द आर्ट फेस्टिवल यानी कला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 30 नवंबर को नगर के सिवनी रोड़ पर स्थित तुरकर लॉन में यह आयोजन होगा। कला महोत्सव में 90 प्रतिभागी डॉसिंग, सिंगिग, वाद्ययंत्र और चित्रकला जैसी कलाओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखरने के लिए तैयार हो गए है। कला महोत्सव में करीब 200 से अधिक कलाकारों ने अपना पंजीयन करवाया था।