अनूपपुर: अनूपपुर में अहीर और गड़ारी समुदाय ने पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों के साथ घर-घर मनाई दीपावली
अनूपपुर के ग्रामीण इलाकों में दीपावली की खुशियां पारंपरिक रंग में रंगी नजर आईं। अहीर और गड़ारी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में घर-घर जाकर ढोल-ढमाके और गीतों के साथ देवारी नृत्य कर रहे हैं। दीपों के पर्व पर गांवों में गूंज उठा लोक-संगीत और नृत्य का उल्लास — यही है असली भारतीय दीपावली की पहचान!